फर्रुखाबाद:अंतर्जनपदीय बाइक चोरों को पुलिस ने 21 बाइकें व तमंचा सहित किया गिरफ्तार ?

(द दस्तक 24 न्यूज़) , 05 दिसम्बर 2024 कोतवाली कायमगंज पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 21 बाइके बरामद की है। कायमगंज पुलिस ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम अर्राहपहाड़पुर निवासी हिमांशु शाक्य पुत्र पन्नालाल शाक्य एवं थाना राजा का रामपुर जिला एटा किशनपुर निवासी अंकित यादव पुत्र श्याम सिंह व उनके 02 साथी किशोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अंकित यादव के पास 315 बोर का तमंचा 02 कारतूस खोखा एवं किशोर के पास मास्टर चाबी बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ग्राम नरैनामऊ पुल के वायी ओर नहर विभाग के खंडहर से चोरी की 13 बाइके बरामद की। पुलिस ने हिमांशु शाक्य की निशानदेही पर उसके गांव में खेत की बाई तरफ मकबरे के पास झाड़ी में छापा मारा। पुलिस को वहां 8 बाइके मिली। पुलिस को इसी स्थान पर एक रेती भी मिली हिमांशु शाक्य ने पुलिस को बताया कि मै इसी रेती से चोरी किए गए इंजन के चेचिस नंबर मिटा देता था। मालूम हो की 17 अगस्त 24 को ग्राम मझोला थाना कायमगंज निवासी शेखर पुत्र श्रीकृष्ण ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसी मुकदमे की जांच में हिमांशु शाक्य ,अंकित यादव व उनके 02 बाल अपचारी साथी प्रकाश में आए थे। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि उक्त बरामद 21 बाइकों को जनपद फर्रुखाबाद, जनपद एटा एवं कन्नौज से चुराई गई है अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने और कहां-कहां बाइके चुराकर किसको बेची है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 30 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

गिरफ्तार करने वाली कोतवाली कायमगंज पुलिस टीम

उ0नि0 नागेन्द्र सिंह, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार , विनीत कुमार, जितेन्द्र सिंह, विकास बाबू गिरफ्तार करने वाली एसओजी टीम फतेहगढ़ , प्रभारी उ0नि0 सचिन चौधरी, उ0नि0 राजेश राय, उ0नि0 गजराज सिंह, बलवीर सिंह, दिव्यांशू, विकास चन्द्र,  विनोद कुमार, धर्मेन्द्र, सूरज गिरफ्तार करने वाली सर्विलांस टीम फतेहगढ़ , प्रभारी उ०नि० विशेष कुमार, करन सिंह, अनुराग कुमार

बरामदगी का विवरणः-

1- मो0सा0 सुपर स्प्लेंडर चैसिस नम्बर MBLJA05EMG9J38794, इंजन न0- JA05ECG9J29524 रजि0 UP76X4413

2- मो0सा0 सु०स्प्लेंडर चैचिस नं0 MBLJAW092K9E63472, इंजन नं0 JA05EGK9E08267रजि0नं0UP76AD 6445

3- मो0सा0 काले सफेद रंग हीरो स्प्लेंडर इंजन नम्बर घिसा हुआ है

4- हीरो पैशन प्रो ब्लैक चैचिस न0 MBHLA10AWDHM72580 इंजन नम्बर HA10ENDHM4081 रजि० नं0 UP 76 R 4280

5-मोटर साइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर रजि0 UP 76 AF 3234 चैचिस नं0 घिसा हुआ है उक्त मो० सा० ई चालान ऐप पर चैक करने पर हीरो मोटकार्य की स्पेन्डर प्लस प्रदर्शित हो रही है जो अभियुक्त/बाल अपचारीगण द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगाई गयी है।

6- महिन्द्रा CENTURO सिलवर कलर चैचिस नम्बर घिसा हुआ

7- हीरो स्प्लेंडर प्लस रंग काला रजि0 UP 74 AE 0835 चैचिस नम्बर MBLHAW125MHF09403

8- मो0सा0 सुपर स्प्लेंडर चैचिस नम्बर MBLJA05EKD9B115550 रजि0 नं0 UP 82 R 8278

9- हीरो स्प्लेंडर रंग काला नम्बर प्लेटUP 76 R 3565 चैचिस नं0 घिसा हुआ ई चालान ऐप द्वारा चैक किया गया तो उक्त

रजि० नं0 की मो०सा० टीवीएस स्पोर्ट्स प्रदर्शित हो रही है जो अभियुक्त/बाल अपचारीगण द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगाई

गयी है।

10- हीरो होण्डा स्प्लेंडर रंग काला पीला नम्बर प्लेट UP 76 E 0791 ई चालान ऐप द्वारा सत्यापित करने पर कोई रिकार्ड प्राप्त नहीं हुआ। चैचिस नम्बर घिसा हुआ है।

11- हीरो स्प्लेंडर प्लस काली सफेद नम्बर प्लेट UP 82 AC 6037 चैचिस नम्बर MBLHAR08XJHH11088 ई चालान ऐप द्वारा चैक करने पर रजि० नं0 UP 82 AD 3840 (नम्बर प्लेट UP 82 AC 6037 फर्जी मो० सा0 बेचने के लिये लगाई

गयी)

12-मो0सा0 बजाज सीटी 100 काली व सफेद रंग जिसपर आगे व पीछे नम्बर प्लेट नहीं है चैचिस नम्बर घिसा हुआ- हीरो स्प्लेंडर काली व लाल रंग नम्बर प्लेट नहीं है चैचिस नम्बर घिसा हुआ

13 14- सुपर स्पेंन्डर काला रंग नम्बर प्लेट UP 76 AA 1344 चैचिस नम्बर MBL.ZAR031J9G19982 ई चालान द्वारा चैक

करने पर रजि० न0 UP 76 AC 1518 ((नम्बर प्लेट UP 76 AA 1344 फर्जी मो0सा0 बेचने के लिये लगाई गयी) 15- पैशन प्रो रंग काला नम्बर प्लेट नहीं लगी है चैचिस नम्बर MBLHAR182JHC03678 रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 82 AD 4722

16- मोटर साइकिल हरा व पीला रंग बजाज सीटी 100 नम्बर प्लेट नहीं है चैचिस नम्बर MD2A18AY3JW10554 ई चालान ऐप द्वारा सत्यापित नहीं हो सकी।

17- बुलेट रायल एनफील्ड नम्बर प्लेट टूटी चैचिस नम्बर ME3U3S5C2KF563983 रजिं0 नं0 UK 07 DN 8448 18- काले रंग की हीरो स्पलेन्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नम्बर DL3SEE1908 चैचिस नं0 MBHLAR083JHM56202

19-हीरो होण्डा पैशन काला व नीला रंग जिसके आगे पीछे रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं पडा है चैचिस नम्बर 06F09C231963 ई

चालान ऐप द्वारा चैक करने पर सत्यापित नहीं हुआ। 20- टीवीएस स्पोर्ट्स सफेद रंग नीली पट्टी चैसिस न0- MD625MF52D3 के बाद नम्बर घिसे होने से चेसिस न० न होने के कारण उक्त मोटरसाईकिल का रजिस्ट्रेशन न० सत्यापित नहीं हो सका।

21- सुपर स्प्लेण्डर लाल रंगआगे व पीछे की नम्बर नहीं है चेसिस न०- को देखा गया तो 07CACF13849 अंकित है जिसे ई-चालान एप पर चैक किया गया तो सत्यापित नहीं हो सका।

Leave a Comment