फर्रुखाबाद: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न शुकरूल्लापुर पुल का करें निरीक्षण एवं सुधार-जिलाधिकारी 

(द दस्तक 24 न्यूज़) 26 नवंबर 2024 को डा0 वी0 के0 सिंह, जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में “जिला सड़क सुरक्षा समिति” की 07 वीं बैठक आहूत की गयी। बैठक में ए0आर0टी0ओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया कि जनपद फर्रूखाबाद में माह अक्टूबर 2023 में 39 सड़क दुर्घटनाओं में 17 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, जबकि माह अक्टूबर 2024 में 39 सड़क दुर्घटनाओं में 18 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। मासिक रूप से गत वर्ष की तुलना में यह संख्या लगभग स्थिर है, जबकि माह जनवरी से अक्टूबर तक दुर्घटनाओं की संख्या में 8.70 प्रतिशत एवं मृतकों की संख्या में 2.90 प्रतिशत की कमी आयी है।

  सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि शुकरूल्लापुर ओवरब्रिज का एन0एच0ए0आई0 के रोड सेफ्टी एक्सपर्ट, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, एन0एच0 के ब्रिज इंजीनियर, ए0आर0टी0ओ0 के साथ तीन दिन में  निरीक्षण कर कमियों को बिन्दुवार अंकित करते हुये उक्त कमियां के निराकरण हेतु जांच आख्या की प्रति प्रबन्ध निदेशक ब्रिज कार्पोरेशन को प्रेषित करें।

 जिलाधिकारी महोदय द्वारा एन0एच0ए0आई0 द्वारा बनाये जाने वाले बरेली इटावा हाईवे पर पांचाल घाट से रामगंगा पुल तक मार्ग पूर्णरूप से मोटरेबुल न होने तथा मार्ग पर साइन बोर्ड आदि नहीं लगे होने को गंभीरता से लिया तथा  इस कार्य को आगामी 10 दिनों में सही कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त बरेली इटावा हाईवे पर चैनेज 44 में सकरी पुलिया पर सुरक्षात्मक दृष्टि से साइन बोर्ड लगाने एवं रोड मार्किंग की कार्यवाही कराने के निर्देश एन0एच0ए0आई0 को दिये गये। बरेली इटावा हाइवेे पर ऊचीं-नीची रेलिग को सही कराने के निर्देश भी एन0एच0ए0आई0 को जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये। 

  लोक निर्माण विभाग का फतेहगढ़-गुरसहायगंज मुख्य मार्ग का लगभग 600-700 मीटर गंगा निर्माण इकाई कानपुर द्वारा पाइप डालने के उपरान्त मानक के अनुसार रेस्टोरेशन नहीं किया गया है जिस हेतु अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड को कार्यदायी संस्था को पत्र प्रेषित कर मानक केे अनुसार रेस्टोरेशन कराने एवं सम्बन्धित अधिकारी को आगामी बैठक में उपस्थित होने हेतु सूचित करने के निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये। 

मोहम्मदाबाद के ग्राम लुकटपुरा के शहीद श्री जीत कुमार के नाम पर मार्ग का नाम किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को दिये गये। लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि जनपद के मुख्य मार्ग पर स्थित राजकीय कार्यालयों के बाहर साइन बोर्ड लगाये जायें, इसकेे अतिरिक्त जनपद के सभी चौराहों पर जहाँ ट्रैफिक लाइट चालू हो गयी है, जैब्रा लाइन बनवाने के निर्देश भी लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका को दिये गये। 

  जनपद में जाम की समस्या के दृष्टिगत मुख्य मार्ग पर नगर पालिका क्षेत्र में बस स्टैेण्ड के निकट, मुख्य चौराहों के निकट एवं लोक निर्माण विभाग की जमीन पर जहाँ-जहाँ अतिक्रमण है उसको तत्काल दूर कराने के निर्देश भी दिये गये जिलाधिकारी महोदय द्वारा लोक निर्माण विभाग एवं एन0एच0ए0आई को निर्देशित किया गया कि शीत ऋतु एवं कोहरे के दृष्टिगत सभी मार्गों पर स्थित जंक्शन पर सुरक्षात्मक दृष्टि से सुधारात्मक कार्यवाही शीघ्र्रता से करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड श्री मुरलीधर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड श्री अशोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment