जनपद के तीन कवियों को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक साहित्यिक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। तथा दो पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया। जिसमें एक पुस्तक कन्नौज के वरिष्ठ कवि की है । प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निजी शिक्षण संस्थान में आयोजित उत्तर प्रदेश राइटर्स अवार्ड फेस्टिवल 2024 के मौके पर यह सम्मान कन्नौज के वरिष्ठ कवि प्रो० सुशील राकेश को महाकवि तुलसी विशिष्ट सम्मान एवम् युवा कवि विकास कुशवाहा एडवोकेट को अटल राष्ट्र गौरव सम्मान व युवा कवि राहुल तिवारी को नेशनल यूनिटी एवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान विश्व हिन्दी रचनाकार मंच (पंजिकृत न्यास) उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ कवि सुशील राकेश की पुस्तक ” इलाहाबाद बात मुलाकात की ” का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में देश व प्रदेश के विभिन्न शहरों से शामिल हुए लगभग 50 कवियों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। एवम् कवि सम्मेलन में सबने अपनी अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया वरिष्ठ कवि सुशील राकेश ने कहा “मैं क्या से क्या हो गया मां ,तुम्हारे तक पहुंचने में अमृत हो गया ” युवा कवि विकास कुशवाहा ने काव्यपाठ करते हुए कहा– मैं अटल हूं कर्मयोगी, मैं अडिग हरदम रहूंगा/ राष्ट्र रक्षा के लिए, मैं सजग हरदम रहूंगा/ तो वहीं युवा कवि राहुल तिवारी ने पंक्तियां पढ़ते हुए कहा ” मैं लड़का हूं साहब मुझ पर घर की भी जिम्मेदारी है” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिन्दी रचनाकार मंच के संस्थापक/ अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार राघवेन्द्र ठाकुर रहे वहीं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि सुशील राकेश व डा० हेमा पाण्डेय रहीं। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० नीलम रावत ने की। वहीं संचालन रमा दुबे रामेश्वरी ने किया। सभी का आभार ज्ञापित व्यवस्थापिका डा०विभा प्रकाश ने किया।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा