कन्नौज : विद्यालय में एनसीसी दिवस का आयोजन ?

मकरंदनगर स्थित चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय कन्नौज में 76 वां एनसीसी दिवस का आयोजन किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर आयोजन में अपने वक्तव्य गायन भाषण आदि के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया। एकता और अनुशासन की प्रतीक एनसीसी कैडेट्स को आपदा राहत कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहयोग कर सैकड़ों लोगों की जान बचाते हुए हम अक्सर देखते रहते हैं। एनसीसी के प्रशिक्षित कैडेट्स सामान्य जन मानस से जुड़ी आपदाओं से लेकर देश की सुरक्षा में भी आवश्यकता पड़ने पर तन मन से अपने कर्तव्य को पूरा करने में सक्षम होते हैं। महाविद्यालय स्तर पर न सिर्फ छात्र वल्कि छात्राएं भी एनसीसी कैडेट्स बनकर अपने आप को राष्ट्र सेवा और सुरक्षा के लिए तैयार कर रही हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से एनसीसी दिवस पर दिए गए संबोधन को भी आडियो के माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रसारित किया गया। साथ ही एनसीसी प्रभारी डॉ आर एन मिश्रा के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स की एक रैली भी निकाली गई। आयोजन में प्रोफेसर उमेश चन्द्र द्विवेदी ने एनसीसी कैडेट्स को एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। साथ ही 29 नवंबर 2024 को महाविद्यालय स्तर आयोजित होने वाली वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के संबंध में छात्र छात्राओं को संबोधित किया। प्राचार्य डॉ0 राम नाथ मिश्रा ने एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी दिवस का इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यकृम का संचालन सुशील भारद्वाज ने की। इस अवसर पर आरती वर्मा उपेंद्र कुशवाहा कमल मिश्र गोविंद दुबे उमंग त्रिपाठी डॉ0 सुदीप शर्मा , आर डी बाजपाई सुदीप शर्मा सन्तोष चौबे राहुल मनोज अनूप दुबे वैभव कुमार सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment