यूपी उपचुनाव 2024 के लिए करहल सीट सबसे हॉट मानी जा रही थी. करहल सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. सपा के गढ़ में तेज प्रताप के लिए चुनाव उतना भी आसान नहीं था. जितना सपा के समर्थक मान कर चल रहे थे. तेज प्रताप यादव को उनके फूफा यानि अनुजेश यादव ने कड़ी टक्कर दी है. तेज प्रताप यादव हालांकि 14704 वोट से जीत गए हैं. तेज प्रताप यादव का जहां 104207वोट मिले वहीं बीजेपी के अनुजेश यादव को 89503 वोट मिले. गौरतलब है कि 2022 में करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव को 148197 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को 80692 वोट मिले थे. अखिलेश ने 67504 वोटों से जीत दर्ज की थी. करहल सीट पर इस बार जीत का अंतर लगभग 52800 कम हुआ है.
रिपोर्टर – अर्पित यादव