मैनपुरी के शोभा हत्याकांड में आया नया खुलासा ?

थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी शोभा हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्या सिर्फ शोभा की ही नहीं बल्कि उसकी कोख में पलने वाले पांच माह के बच्चे की भी हुई थी। बता दें कि पुलिस इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी को जेल भेज चुकी है। अभी भी चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

एलाऊ क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी अनुसूचित जाति की शोभा जाटव 16 नवंबर को गांव पुड़री में निमंत्रण खाने गई थी। इसके बाद शोभा का शव घर से करीब 300 मीटर दूर सड़क किनारे पड़ा मिला था। मृतका के भाई रमन कुमार ने गांव हुसैनपुर निवासी गोविंद उर्फ रामू ठाकुर सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करायाा है। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी गोविंद को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की माने तो मृतका पांच माह की गर्भवती थी। हत्या की वजह रुपये के लेनदेन के साथ ही युवती के गर्भवती होने को लेकर भी अंजाम दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर राहुल मिठास ने बताया कि युवती गर्भवती थी। पूछताछ में आरोपी ने संबंध के बारे में स्वीकार किया है। उसी ने पाना से सिर में वार कर हत्या की थी। बता दें कि उक्त हत्याकांड में अभी 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

Leave a Comment