कन्नौज : घायल को उपचार के लिए पहले अस्पताल पहुंचाए बाद में वीडियो बनाएं टीएसआई अरशद अली

गुरसहायगंज। सोमवार को गुर सहाय गंज कस्बा में टीएसआई अरशद अली द्वारा आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया साथ ही चेकिंग के दौरान 40 वाहनों के चालान सहित 07 वाहनों को सीज कर कोतवाली गुर सहाय गंज में खड़ा कराया गया। टीएसआई द्वार आम जन को बताया गया कि स्वयं यातायात नियमों को जाने और दूसरों को भी समझाने का प्रयास करे ताकि लोग नियमों को सीख सके और समाज को जागरूक करे। टीएसआई अरशद ने कहा की प्रायः देखने को मिलता है कि कही पर अगर किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तो लोग पहले वीडियो बनाते है फिर उसकी मदद करते है उन्होंने कहा की ऐसा कदापि न करे।इस मौके पर टीएसआई ने एक नारा दिया “घायल को पहले अस्पताल पहुचाए,बाद में वीडियो बनाए”जिस नारे की सभी ने प्रशंसा की।जो व्यक्ति घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचाएगा उसे नेक व्यक्ति की संज्ञा दी जाएगी।आगे उन्होंने टेंपो,टैक्सी,ई रिक्शा चालकों को चेतावनी दी कि यदि कोई भी वाहन चालक सवारी को लटका कर चलेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।जिन वाहनों के परमिट जनपद कन्नौज के नहीं है उन्हें पुनः चेतावनी देते हुए अनुरोध किया गया कि वह अपने परमिट वाले स्थान पर ही वाहन को चलाएं।इस टीम में प्रमोद कुमार,नवदीप कुमार एवं विजय बाबू गोमगार्ड ओम शरण आदि ने भी मौजूद रहे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा