(द दस्तक 24 न्यूज़) , 11 नवंबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में कार्तिक पूर्णिमा पर होने बाले स्नान व मेले की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ढाई घाट पर 12 से 18 नवंबर तक लगने बाले मेले व अटैना घाट, श्रृंगिरामपुर घाट पर स्नान पर प्रकाश व्यवस्था नदी के किनारों पर बैरिकेडिंग तट का समतलीकरण कराने, नाव,नाविक व गोताखोरों की तैनाती करने, चेंजिंग रूम बनाने, अधिकारियों के लिये कैम्प बनाने के लिये निर्देशित किया,पांचाल घाट पर डीपीआरओ व ईओ नगर पालिका को उक्त व्यवस्था करने के लिये निर्देशित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेडिकल कैम्प व एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया, सभी घाटो पर अग्निशमन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये, जिलाधिकारी द्वारा सभी घाटो पर महिला पुलिस की नियुक्ति करने के लिये निर्देशित किया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह,अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, एसडीएम कायमगंज,ईओ नगर पालिका,डीपीआरओ व संवंधित मौजूद रहे।