पीलीभीत मे कार और टेंपो की भिड़ंत ?

शुक्रवार शाम कलीनगर क्षेत्र के रहने वाले 10 यात्री टेंपो से कलीनगर के लिए आ रहे थे। पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर नवदिया धनेश गांव के पास टेंपो की सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें सवार 10 लोग घायल हो गए।

कलीनगर के वार्ड नंबर चार निवासी जसवंत सिंह पुत्र दुर्गा प्रसाद को काफी चोटें आईं। सूचना पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां से रेफर होकर बरेली ले जाते समय जसवंत सिंह की रास्ते में मौत हो गई।

मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। उसके परिवार में एक पुत्र अधिवक्ता विष्णु कांत यादव के अलावा छोटा पुत्र चंद्रभान व दो पुत्रियां शामिल हैं। हादसे में घायल हुए लोगों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी मृदुल कांत शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है।