कन्नौज: बिजली संविदा कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

कन्नौज। पावर हाउस के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक पड़ा मिला । बिजली विभाग के कर्मी ने इसकी सूचना उसके घर पर दी। सूचना मिलती ही भाई प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचा उपचार के लिए अस्पताल ले गया । जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना मिलती घर परिवार में कोहराम मच गया । घर परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर कर आरोप लगाया । कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मरहरिया गांव के रहने वाले धर्मवीर उर्फ पिंटू गुगरापुर पावर हाउस में संविदा कर्मी के तौर पर कार्यरत था। मंगलवार सुबह पावर हाउस में तैनात कर्मियों ने उसके भाई प्रदीप कुमार को कॉल कर के सूचना दी कि धर्मवीर पॉवर हाउस के पीछे अचेत अवस्था में पड़ा है।जानकारी होने पर प्रदीप और अन्य परिजन पॉवर हाउस पहुंच गए। धर्मवीर को लेकर वह लोग अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद धर्मवीर का शव लेकर परिजन पावर हाउस पहुंच गए और बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों पर उसकी हत्या करने के आरोप लगाए।वसूली के बाद जमा नहीं किए बिल सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स पावर हाउस पहुंच गया। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक धर्मवीर के भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के अफसरों ने उसके भाई से सात लाख रुपयों की वसूली कराई, इसके बाद भी उन उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं किए।वसूली के रुपयों को हजम करने के लिए वह लोग भाई को जेल भिजवाने का षड्यंत्र रच रहे थे। मंशा में सफल नहीं होने पर जहर देकर मार दिया। प्रदीप कुमार ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। सीओ सदर कमलेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा