उपचुनाव के तारीख में बदलाव पर संसद डिंपल यादव ने करहल विधानसभा के ग्राम रठेरा में भाजपा पर साधा निशाना ?

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर हो रहे विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म हो चुका है. नामांकन खत्म होने के बाद अब चुनाव प्रचार के साथ सियासी बयानबाजी तेज होते जा रही है. इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

मैनपुरी की विधान सभा करहल के ग्राम रठेरा में मैनपुरी की संसद डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख में हुए बदलाव को लेकर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा की बीजेपी जिस तरह से उत्तर प्रदेश की उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया हैं । उसी तरह से अगर बीजेपी लोक सभा चुनाव में पूर्ण बहुमत अपनी सरकार बना लेती तो आज भारत के संविधान को भी बदल देती हैं ।

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, “मैं समझती हूं कि जो समाजवादी पार्टी की विचारधारा है और जो सभी समाज को लेकर चलने की बात हो रही है, ये (भाजपा) लोग बात तो करेंगे लेकिन कोई काम नहीं करेंगे. ये (भाजपा) जाति जनगणना नहीं कराएंगे जिसकी लगातार मांग रही है, आने वाले उपचुनाव में सिर्फ करहल में नहीं सभी सीटों पर हमारी जीत होगी.” और उन्होंने कहा कि करहल विधान सभा के ग्राम रठेरा में यादवों की वोटों संख्या बहुत हैं जिस तरह यादवों का वोट मिलता हैं उसी तरह इस ग्राम रठेरा में अन्य जातियों का भी सहयोग हमेशा समाजवादी पार्टी को मिला हैं

इन पार्टियों ने की थी मांग
कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) सहित कई दलों ने विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर आयोग से चुनावों की तारीख पुनर्निर्धारित करने का आग्रह करते हुए कहा था कि 13 नंवबर को चुनाव कराने से मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है. कांग्रेस ने कहा था कि केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में मतदाता 13 से 15 नवंबर तक कल्पती रथोत्सवम का त्योहार मनाएंगे. पार्टी ने कहा था कि पंजाब में श्री गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व 15 नवंबर को मनाया जाएगा और 13 नवंबर से अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा.

क्या थी मांग
भाजपा, बसपा और रालोद ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा से तीन-चार दिन पहले लोग यात्रा करते हैं. कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को होगी. बता दें कि तारीखों में बदलाव के बाद यूपी की सभी 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि इन उपचुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवबंर को घोषित किए जाएंगे. बता दें कि यूपी की गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर) और कुंदरकी (मुरादाबाद) सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

Leave a Comment