पीलीभीत में चोरी के इरादे से घुसे बदमाशों पर मकान मालिक ने चलाई गोलियां ?

घर में चोरी करने के इरादे से घुसे बदमाशाें पर मकान मालिक ने लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां चलाईं। इसमें दो बदमाश घायल हो गए। जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। सूचना पर कुछ देर बाद ही एएसपी, सीओ सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बदमाशों को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तीसरे बदमाश की तलाश की जा रही है।

घटना शनिवार रात करीब दो बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाग गुलशेर खां में हुई। मोहल्ले के रहने वाले महेश पटेल ने बताया कि उनका पास में ही दूसरा मकान है। जिसमें किरायेदार रहते हैं। दीपावली पर किरायेदार अपने घर गए हुए थे। शनिवार रात करीब दो बजे बंद मकान में कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं। इसपर वह सतर्क हुए और परिवार वालों को उठाया।

इसके बाद लाइसेंसी पिस्टल लेकर दूसरे मकान पर पहुंचा। बदमाशों के हमलावर होने पर बचाव में पिस्टल से गोलियां चला दीं। गोलियां लगने से दो बदमाश मौके पर गिर गए। एक के पैर और दूसरे की कमर में गोली लगी। जबकि तीसरा बदमाश फरार हो गया।

शोर शराबे पर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना के बाद एएसपी वीरेंद्र कुमार, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, कोतवाल राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

गोली लगने से घायल बदमाशों की पहचान नौगवा पकड़िया निवासी महेंद्र लंगड़ा और यादराम उर्फ यादव के रूप में हुई है, जबकि तीसरा आरोपी विकास मलिक, मोहल्ला बाग गुलशेर खां का ही रहने वाला बताया जा रहा है। वह फरार है। पुलिस के अनुसार तीनों का आपराधिक इतिहास है।

लोगों ने मकान मालिक महेश पटेल के हौसले की सराहना की। लोगों ने बताया कि शनिवार को ही महेश पटेल का जन्मदिन भी था। मोहल्ले वालों ने मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

संदिग्ध गतिविधियां देखकर दूसरे मकान पर पहुंचे उसके मालिक पर कुछ बदमाशों ने हमला करने का प्रयास किया। जिस पर आत्मसुरक्षा में उन्होंने गोलियां चलाईं। जिससे दो बदमाश घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार हुए बदमाश की तलाश की जा रही है।