कन्नौज: शिक्षा के साथ साथ खेल कूद प्रतियोगिता में भी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, तिर्वा अव्वल

कन्नौज। विद्या भारती शिक्षा के साथ-साथ खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है जिससे छात्रों में खेलों के प्रति नया उत्साह और नई उमंग आ सके। इसी तरह मध्य प्रदेश के सतना में विद्या भारती द्वारा 35वां अखिल भारतीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह 2024 का आयोजन 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक किया गया । इसमें खेल कूद की विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा के छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। अंडर 17 वर्ग में विद्यालय के कक्षा 12 के छात्र रीतांशु भदौरिया पुत्र नरेंद्र सिंह ने लंबी कूद में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसी क्रम में कक्षा 11 के छात्र गौरव पुत्र अनुरुद्ध ने 400 मी रिले रेस व लंबी कूद मेंअपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा व प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्त ने दोनो छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी। आज वंदना सभागार में प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा ने दोनो छात्रों को पुष्पमाला पहना कर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया दोनो छात्रों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय को ही नही बल्कि कानपुर प्रांत पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उन्होंने छात्रों के साथ उनके प्रशिक्षक शारीरिक प्रमुख आचार्य राम कुमार को भी पुष्पमाला पहना कर सम्मानित किया। शिक्षा के साथ खेल के महत्व को बढ़ावा देते हुए उन्होंने कहा सभी बच्चों को इन खिलाड़ी भइयाओं से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे खेल के क्षेत्र में प्रांत व क्षेत्र का नाम रोशन करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा