कन्नौज। मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के गदनपुर बड्डू मोहल्ले में मच्छर मारने की अगरबत्ती बनाने का एक कारखाना संचालित है। इस कारखाने में कई लेबर काम करते हैं। यहां काम करते वक्त बीती शाम 4 महिलाओं की हालत बिगड़ गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।इनमें से गदनपुर बड्डू मोहल्ला निवासी प्रिया (22) और गौरी (19) की मौत हो गई। जबकि विद्या (25) और प्रीती (19) की हालत गम्भीर है।कारखाने में महिलाओं की हालत बिगड़ने और 2 महिलाओं की मौत होने की जानकारी मिलते ही डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला, एसपी अमित कुमार आनंद, सीओ सिटी कमलेश कुमार और कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे फोर्स के साथ पहुंच गए। यहां परिजनों से मिलकर अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया। कारखाने का निरीक्षण किया। पुलिस ने प्रिया और गौरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामले को लेकर एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि कारखाने में काम करने वाली 2 महिलाओं की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। कारखाने की जांच के लिए टीम को लगाया गया है। अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा