हसेरन कस्बा के ब्लॉक मुख्यालय पर गुरुवार दोपहर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ब्लॉक के बाबू की तीखी नोक झोक देखने को मिली। प्रधान प्रतिनिधि अपनी बात को लेकर अड़े रहे। तो वही बाबू मनमानी कर अंदर चले गए। ब्लॉक के बाबू अखिलेश राजपूत ब्लॉक के अंदर बैठे हुए थे। तभी दारापुर बरेठी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाखन सिंह चौहान ब्लॉक पहुंचे। ब्लॉक पहुंचने पर कर्मचारी बाबू अखिलेश राजपूत से कहा सुनी होने लगी। ग्राम पंचायत में विधवा महिला सुखदेवी के दो बच्चे हैं। जो की बेटा बेटी भी विकलांग है। जिसके रजिस्ट्रेशन के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि स्वयं ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर बाबू से अपनी बात रखी। रुपए को लेकर आपस में कहा सुनी होने लगी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा हम वह प्रधान ने कहा नरेगा में पौरा चलवा कर पैसा लेते हैं, हैंरो चलवा कर पैसा नहीं लेते हैं। हम स्वच्छ और ईमानदार प्रधान है। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने का कार्य आप सबका है। पात्र होने के बावजूद भी ब्लॉक के कर्मचारी रिश्वत न मिलने पर कोई कार्य न होने का बहाना हवाला देते नजर आते हैं। प्रधान प्रतिनिधि ने अपनी बात रखी इतने में बाबू आग बबूला हो गए। दोनों लोगों में आपस में तीखी नोक झोक होने लगी। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाखन सिंह चौहान से बात की उन्होंने बताया आवास की सूची को लेकर ब्लॉक पहुंचे। तो वही ब्लॉक के बाबू ने सूची से पात्र के नाम हटा दिए। इसी बात को लेकर बाबू से कहा सुनी हुई।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा