फर्रुखाबाद:समिति से लेकर दुकानों तक लगातार उर्वरक आपूर्ति-जिलाधिकारी

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 19 अक्टूबर 2024 जिलाधिकारी डॉ० वी0के0 सिंह द्वारा कृषकों को आलू फसल की बुवाई को ध्यान में रखते हुए जनपद में आ रही उर्वरक की रैक से उर्वरक सीधे समितियों एवं बिक्री केन्द्रों पर भेजे जाने का कड़ा निर्देश जिला कृषि अधिकारी एवं एआर कॉपरेटिव को दिया गया है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है, कि चारों तरफ सड़कों पर उर्वरक के वाहन आपूर्ति करते दिखाई दे रहे है।

जिला कृषि अधिकारी बी0के0 सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि इस सप्ताह चम्बल कम्पनी एवं इफको की 2 रैक लगातार आने से आलू हेतु डीएपी एवं एनपीके की उपलब्धता करायी जा रही है। इसी सप्ताह पीपीएल एवं आरसीएफ तथा कोरोमण्डल की रैक से डीएपी एवं एनपी के की आपूर्ति जनपद को हो रही है। इसी सप्ताह कृभको कम्पनी की एनपीके की बड़ी रैक प्राप्त होने की सूचना मिली है। इसके बाद आलू हेतु उर्वरकों की कमी नहीं रहेगी। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि केवल डीएपी डालने पर मिट्टी की दशा खराब होने की पूरी सम्भावनी बनी रहती है आप लोग डीएपी की जगह अन्य उर्वरकों से भी आलू में पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकते है। जनपद में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है। कृषक भाई 5-5 बोरी उर्वरक एक बार में प्राप्त करें एवं दुबारा प्राप्त करें, जिससे अधिक से अधिक कृषकों को समय से उर्वरक मिल सके। नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी जो सभी दुकानों पर है का प्रयोग करने पर 1/3 डीएपी एवं एनपीके की जरूरत होगी।