बुद्ध महोत्सव के मौके पर गुरुवार की सुबह सुबह धम्मा लोंको बुद्ध विहार से धम्म यात्रा कड़ी सुरक्षा के मध्य निकाली गई। इस दौरान भिक्षु डॉ धम्मपाल महाथैरो ने झांकी पर सजाई गई भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाकर पूजन किया और महोत्सव के आयोजक कर्मवीर शाक्य ने पंचशील ध्वज लहराकर सात बजे धम्म यात्रा को रवाना किया। पंचशील ध्वजों को लहराते हुए बौद्ध अनुयाई स्तूप की ओर रवाना हुए। इस दौरान जोरदार नारे लगाए गए। यात्रा में हजारों बौद्ध अनुयायियों ने शिरकत की । यात्रा के आगे एसडीएम सदर एवं सीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल रवाना हुआ। सुरक्षा के लिए संकिसा गांव में बेरीकेटिंग लगाकर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो जाने पर अधिकारियों ने राहत महसूस की। भंते डा धम्मपाल महाथैरो आदि भिक्षुओं के नेतृत्व में बुद्ध समर्थकों ने स्तूप की परिक्रमा की।
बता दें की भगवान बौद्ध धर्म की प्रमुख तीर्थ स्थल होने की वजह से संकिसा में हर साल लाखों अनुयाई देश-विदेश से यहां पहुंचते हैं।