मैनपुरी में आज कंपोजिट विद्यालय नाहिली में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साहब की जयंती व राष्ट्रीय छात्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया।

कंपोजिट विद्यालय नाहिली में आज मिसाइल मैन , वैज्ञानिक ,पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे कलाम साहब की जयंती को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य संकुल शिक्षक राजेश यादव की उपस्थिति में महेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कलाम साहब के जीवन पर प्रकाश डाला , कमाल साहब से सबंधित प्रेरक कहानियों को बताते हुए बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ।

महेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रीष्म कालीन अवकाश के प्रोजेक्ट वर्क में कक्षा 6 , 7 , 8 के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रोजेक्ट के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जिसमें कक्षा 8 से प्रथम रितिका , द्वितीय गोबिन्द चौहान , तृतीय , कक्षा 7 में प्रथम कीर्ति , द्वितीय दामिनी , तृतीय कृष्णा तोमर , कक्षा 6 में प्रथम शिवानी , द्वितीय गायत्री , तृतीय सोनम ने स्थान प्राप्त किया , जिनको सभी को रजिस्टर ,कॉपियां , कलर , पेन देकर सम्मानित किया गया साथ ही राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत हुई ब्लॉक स्तरीय परीक्षा में टॉप टेन में स्थान बनाने वाले शिवम व शिवानी को टिफिन व पानी की बॉटल देकर माला पहिनाकर विद्यालय की ओर से रजिस्टर , कॉपी , कलर व कलम देकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया ।

प्रभारी प्रधानाध्यापिका सावित्री शाक्य ने बच्चों को कलाम साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर कामयाब होने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर , राजेश यादव , सावित्री शाक्य , अजित यादव , महेंद्र प्रताप सिंह , विजय कांत , प्रीति राजपूत , आलोक कुमार , राजकुमार , संजीव कुमार , गीता देवी , सरिता पाल , सरोज कुमारी व कमलेश उपस्थित रही ।

Leave a Comment