फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 14 अक्टूबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में 01 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चल रहे दस्तक अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई, समीक्षा में मोहम्दाबाद व कमालगंज ब्लॉक में झाड़ियों की कटाई कम हुई पाई गई, इस पर जिलाधिकारी द्वारा डीपीआरओ का स्पष्टीकरण तलव किया व खंड विकास अधिकारी को दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी लोग माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य सम्पन्न कराये, जिन विभागों के कारण अभियान में जनपद की रैंक खराब होगी उनके जनपद स्तरीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी,दस्तक अभियान में लिंजीगंज में आशाओ की विजिट में पीछे होने पर जिलाधिकारी द्वारा अर्बन पीएसी के पांचों एमआईसी के वेतन अग्रिम आदेशो तक रोकने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी अधिकारी अपने सीनियर अधिकारी से अनुमति प्राप्त किये बगैर जनपद नही छोड़ेगा व जनपदीय अधिकारी बिना जिलाधिकारी की अनुमति के जिले से बाहर नही जायेगे,जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर सभी क्षेत्रों में फागिंग, क्लीनिंग व एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया जाये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, जिला विकासअधिकारी, प्रशिक्षु डिप्टीकलेक्टर नितेश राज व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।