कन्नौज। यूनिटी फाउंडेशन द्वारा सरदार पटेल इंटर कॉलेज, कचटीपुर में दशहरा के शुभ अवसर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता और वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का निर्देशन लेफ्टिनेंट डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने किया, जिसमें सचिव शिवांग श्रीवास्तव, जिन्होंने खेल जगत में जुड़ने के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक फायदों पर विशेष जोर दिया, ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार प्रदान किए। शिवांग श्रीवास्तव ने कहा कि खेल न केवल एक स्वस्थ शरीर का निर्माण करता है। बल्कि यह मानसिक दृढ़ता, अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल को भी विकसित करता है। उन्होंने यह भी बताया कि खेलों में नियमित भागीदारी न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, बल्कि तनाव को कम करके मानसिक संतुलन बनाए रखने में भी सहायक होती है। उनके अनुसार, खेल सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा देने और लोगों के बीच आपसी सहयोग और समझ को मजबूत करने का एक बेहतरीन माध्यम है। प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें महिला और पुरुष दोनों वर्गों में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सौ मीटर महिला दौड़ में नव्या प्रथम, साक्षी द्वितीय और मुस्कान तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं दो सौ मीटर महिला दौड़ में नव्या ने पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया। साक्षी द्वितीय और अनुप्रिया तृतीय रहीं। पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में बलराम ने प्रथम स्थान हासिल किया, पवन यादव द्वितीय और फैजल तृतीय स्थान पर रहे, जबकि 200 मीटर पुरुष दौड़ में पवन प्रथम, पुष्पेंद्र द्वितीय और सचिन तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में अभिषेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रोहित द्वितीय और सचिन तृतीय रहे, जबकि महिला वर्ग में नव्या ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय और साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में विकास प्रथम, रोहित द्वितीय और विवेक तृतीय रहे, जबकि महिला वर्ग में अनुप्रिया ने प्रथम, शिखा ने द्वितीय और शिवानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। जिनकी विजेता टीमों को समारोह में सम्मानित किया गया। इस आयोजन के संयोजक वंधन सिंह (जानू) और विशेष सहयोगियों अनुज पटेल, मोहित वर्मा, मंतोष पटेल, अवनीश यादव, अंशवनी राजपूत, और अभय पटेल के सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। यूनिटी फाउंडेशन के इस आयोजन ने दशहरे के उल्लास में खेल भावना का संचार किया और समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाया।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा