कन्नौज: बिना रजिस्ट्रेशन चल रही मानकविहीन शिव पैथोलॉजी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बेखबर

कन्नौज । जिले के तिर्वा कस्बे में फर्जी तरीके से बिना रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी का संचालन खुलेआम किया जा रहा है। कस्बे के मंडी समिति के पास स्थित एक पैथोलॉजी लैब बिना किसी रजिस्ट्रेशन के खुलेआम संचालित है। जहां मरीज को गुमराह कर रिपोर्ट देने का मामला सामने आया है। जिसमें लैब संचालक द्वारा खुद को रजिस्ट्रेशन करा कर लैब चलाने की बात बोलकर रिपोर्ट थमा दी गई। जबकि हकीकत में मानकविहीन पैथोलॉजी बिना किसी रजिस्ट्रेशन के संचालित है। बदलते मौसम के चलते इन दोनों क्षेत्र में वायरल बुखार की भरमार है। लगातार बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में झोलाछाप डॉक्टर और पैथोलॉजी संचालकों की इन दोनों चांदी ही चांदी है। मजे की बात तो यह है की जिले के अधिकांश जगहों पर बिना रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी खुलेआम संचालित हैं। पैथोलॉजी संचालकों का आलम यह है की डॉक्टर के कहने पर पैथोलॉजी संचालक रिपोर्ट में भी हेरा फेरी करने से नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला कन्नौज के तिर्वा कस्बा स्थित मंडी समिति के पास स्थित शिव डायग्नोस्टिक सेंटर से सामने आया है। शिव डायग्नोस्टिक सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के खुलेआम संचालित है। जिस पर आज तक किसी भी स्वास्थ्य अधिकारी की नजर नहीं पहुंची। लोगों में चर्चा है कि इस लेब पर रिपोर्ट पर हेरा फेरी की जाती है। जब इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो पता चला कि तिर्वा कस्बे में शिव डायग्नोस्टिक के नाम से कोई भी लैब रजिस्टर्ड नहीं है। लैब का संचालन फर्जी तरीके से किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही टीम को मौके पर भेजा जाएगा और फर्जी तरीके से संचालित लैब संचालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अगर लैब फर्जी तरीके से चल रही है तो लैब को सीज कर संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा