कन्नौज: स्कूल कॉलेज में विद्यार्थियों को पढाया सड़क सुरक्षा का पाठ

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत दुलारे लाल शिक्षा निकेतन स्कूल बहेरिन कन्नौज तिर्वा रोड पर स्कूल के प्रबंधक अनूप सिंह पाल के सहयोग से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात प्रभारी द्वारा यातायात नियमों की रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि पैदल चलने वालों को सड़क पर कहां चलना चाहिए। सड़क को किस तरह क्रॉस करना चाहिए। लेन ड्राइविंग क्या होती है। ग्रीन क्रॉस कोड किसे कहते हैं। दो पहिया पर तीन सवारी बैठने पर चालान क्यों हो जाता है। डोरिंग एक्सीडेंट किसे कहते हैं। इससे बचने का मेथड क्या है। ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में प्रभारी द्वारा छात्र एवं छात्राओं को विस्तार से समझाया गया। बताया कि देश में भयावह सड़क दुर्घटनाएं ओवर स्पीडिंग के कारण होती हैं। जितनी अधिक स्पीड होती है, उतना ही खतरनाक एक्सीडेंट होता है। ज्यादा स्पीड की वजह से वाहन चालक को टनल विजन (संकीर्ण दृष्टि) की समस्या उत्पन्न होती है। जिससे वाहन चालक की आंखें पूरी सड़क को समय से स्कैन नहीं कर पाती हैं। और जब अचानक कोई चीज दाएं या बाएं या सामने आ जाती है। तो उस समय निर्णय लेने का समय भी नहीं होता है। और दुर्घटना हो जाती है। इसलिए ओवर स्पीडिंग से वाहन कभी नहीं चलाना चाहिए। दो पहिया वाहन को मंच पर खड़ा कर के प्रभारी द्वारा छात्र-छात्राओं को समझाया गया कि किस तरह से दो ही लोगों के लिए दो पहिया वाहन में सुरक्षा उपकरण लगाए गए हैं। तीसरे व्यक्ति के बैठने के लिए कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए । प्रभारी द्वारा छात्र-छात्राओं से हेलमेट और सीट बेल्ट से संबंधित सवाल पूछे गए। जिस पर छात्र तालिब अली और आर्यन द्वारा सही जवाब दिए गए। जिनको यातायात प्रभारी द्वारा मौके पर ही पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment