कन्नौज: रघुराई बने दूल्हा निकली राम बारात , आकर्षण का केंद्र रही झांकियां

कन्नौज। हसेरन कस्बा के रामलीला में दूल्हा बने रघुराई राम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। राम बारात का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पूरे नगर में घूमने के बाद राम बारात रामलीला मैदान पहुंची जहां राम का विवाह संपन्न हुआ। कस्बा में रामलीला के तत्वाधान में चल रही रामलीला के तहत सोमवार की देर रात भगवान राम की बारात नगर से निकली गई। प्राचीन राम जानकी मंदिर से राम बारात की शुरुआत हुई। प्राचीन परंपरा के तहत सदर बाजार के कुआं पर पहुंचे राम का कुआबारो हुआ। राम बारात में सबसे आगे गणेश जी की झांकी चल रही थी। इसके बाद वीणा बजाती हुई मां सरस्वती , अष्टभुजा धारी मां दुर्गा , गंगा को जटाओं में समेटे भगवान शंकर , वीर बजरंगबली , भगवान राम , लक्ष्मण , भरत , शत्रुघ्न के साथ गुरु विश्वामित्र , वशिष्ठ सहित कई दिव्य झांकियां राम बारात में आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा बाहर से आए काली मंडल के कलाकार मां काली का स्वरूप , शंकर पार्वती सहित राधा कृष्ण की झांकी देख नगर वासी मंत्र मुक्त हो गए। शंकर पार्वती सहित राधा कृष्ण ने भक्ति गीतों पर जमकर नृत्य किया। बारात में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ रही। सुरक्षा को लेकर इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी , चौकी प्रभारी विनीत वर्मा सहित कई थानों का पुलिस फोर्स मौजूद रहा। मेला अध्यक्ष महावीर गुप्ता , लीला अध्यक्ष मुन्नालाल रावत , गोपाल चंद्र गुप्ता , दीपांशु मिश्रा , राहुल चौहान , राजेंद्र भदौरिया , जोगिंद् , अखिलेश उर्फ बल्लू मिश्रा , सुशील दुबे , दीपक चौहान , अहिवरन वर्मा सहित काफी संख्या में रामलीला के पदाधिकारी सहित भक्त मौजूद रहे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा