जलालाबाद(कन्नौज)-कन्नौज विधायक सदर विधायक असीम अरुण ने तिलपई डिगसरा गाँव में नवनिर्मित आरआरसी सेंटर व गौवंश आश्रय स्थल का लोकार्पण किया। साथ ही वहाँ हाल ही में चलाई गई गौशाला का भी निरीक्षण किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि आरआरसी पंचायतों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सुचारू रूप से धीरे धीरे चालू किया जा रहा है इन सेंटरों के माध्यम से गावों में कूड़े कचरे की सफाई भी होती रहेगी और कूड़े आदि का निस्तारण भी होता रहेगा और एकत्रित हुए गीले कचरे से वर्मी कम्पोस्ट और जैविक खाद को तैयार करना भी इसी से संभव हो सकता है । इसलिए ग्राम पंचायत में नागरिकों को इस बात के लिए जागरूक होना चाहिए कि कचरा इधर-उधर न फेंके बल्कि लगाए गए कूड़ेदान में ही कूड़े को डाले ।साथ ही आ रहे त्यौहार को लेकर हम कूड़े का निस्तारण किस तरह से कर रहे है इसकी जिम्मेदारी गाँव के प्रत्येक नागरिक की है और हमे किस तरह से अपने परिवेश को साफ और स्वच्छ रखना है ।उसके बाद सियरमऊ स्थित माँ शीतला देवी मंदिर पहुँचकर माथा टेका ।बापस आते समय ग्राम डिगसरा में जनसंबाद कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को सुना ज्यादातर समस्याएं आवास और राशन को लेकर रही।राशन की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि किसी प्रकार से भी गरीव ब्यक्ति को परेशान न किया जाए और जल्द से जल्द कटे हुए राशनकार्ड को सूची में शामिल किया जाए यदि ऐसा नही किया जाता है तो कड़ी कार्यवाही के लिए जिम्मेदार होंगे ।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया,विवेक पाठक ,महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष गीता पाठक ,भाजयुमो जिला महामंत्री मंगलम पांडेय,मालिक पाण्डेय ,ग्राम प्रधान प्रेम नारायण राजपूत ,अन्नू राजपूत,अनुज राजपूत ,श्यामू तिवारी सहित कई महिलाएं व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा