पीलीभीत में आरोपी को रिमांड पर लेकर बरामद की 300 ग्राम चांदी

बरेली जिले की कोतवाली नवाबगंज क्षेत्र के कस्बा निवासी सराफा व्यापारी संतोष रस्तोगी की जहानाबाद क्षेत्र के कस्बे में सराफा दुकान है। छह सितंबर को बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे सोने,चांदी के जेवरात लूट लिए थे। पुलिस ने जब खुलासा किया तो पता चला कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या दो नहीं बल्कि चार हैं।

दो बदमाशों को पुलिस ने पूर्व में ही जेल भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने बरेली सेंट्रल जेल में बंद आरोपी हसरत अली निवासी बारादारी जिला बरेली को कोर्ट के आदेश पर छह घंटे के लिए रिमांड पर लिया। रिमांड पर लाने के बाद थाना जहानाबाद में पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नवाबगंज रोड पर सड़क किनारे एक स्थान से 300 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद कर लिए।

इस मामले में दूसरा आरोपी फिरोज जिला कारागार शाहजहांपुर में बंद है। उसको भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद बदमाश को दोबारा जेल भेज दिया है।

Leave a Comment