कन्नौज: सैयद कंप्यूटर और स्पीकिंग क्लासेज का हुआ शुभारम्भ

गुरसहायगंज कन्नौज। शुक्रवार को क्षेत्र के अध्ययन रत छात्र छात्राओं के विकास हेतु कंप्यूटर और स्पीकिंग क्लासेज केंद्र का शुभारंभ हुआ.इसमें विभिन्न बेसिक कोर्स करबाए जाएंगे। शिक्षण के दौरान निर्धन छात्रों के हितों का विशेष ध्यान रखने की बात कही गयी। शुक्रवार को कोतबाली क्षेत्र गुरसहायगंज के मझपुरवा के मोहल्ला सुल्तान आलम नगर मे सैयद कंप्यूटर और स्पीकिंग क्लासेज केंद्र का शुभारंभ किया गया। शुभारम्भ चौकी मझपुरवा के प्रभारी श्याम पाल द्वारा मध्याहन बारह बजे फीता काट कर किया गया। संस्थान की निदेशक सबा बानो ने उपस्थित जन समुदाय व मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि संस्थान मे विभिन्न कोर्स जैसे -निलेटकोर्स , सी सी सी,ओ लेविल, ए डी सी ए, डी सी ए, डी टी पी और बेसिक कोर्स कराये जाएंगे। इस दौरान साधन सम्पन्न छात्रों को ही नहीं बल्कि निर्धन छात्रों के हितों का भी ध्यान रखते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। शुभारम्भ के अवसर पर नगर के अहसान खां, राफेल हाफिज जी, आसिफ अली, आमिर सोएल, इमरान, मोहित ठाकुर, इशहाक रजा, अक्षय, रोहित ठाकुर,अय्यूब आदि उपस्थित रहे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा