कन्नौज : निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत परिजनों में मचा कोहराम ?

बेला कस्बा स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों मचा कोहराम।उर्मिला पत्नी (42) शिशुपाल निवासी महमूदपुर थाना जहानगंज जनपद फर्रुखाबाद दिनांक 19 सितंबर से भर्ती थी। बच्चादानी का ऑपरेशन हुआ था। 50 हजार खर्चा हुआ , जबकि अस्पताल संचालक ने 22 हजार में ठेका लिया था। इसके बाद ऑपरेशन होने के उपरांत दिनांक 29 को घर ले गये थे। जहाँ पीड़ित महिला की हालत बिगड़ने पर 1 तारीख को फिर आकर एक बार फिर बेला स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। महिला के परिजनों द्वारा सही देखरेख न करने और उचित उपचार न करने का आरोप लगाया गया, इसके बाद थाना बेला पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंचे बेला थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने तुरंत पहुंचकर परिजनों को समझाकर शांत कराया और घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान ने परिजनों समझाया और मामले को गंभीरता जांच की और परिजनों को हर संभव कार्रवाई का भरोसा दिया। क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान ने बताया की परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से मना किया गया है। थाना अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि अगर पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त हुई तो अग्रिम विदित कार्रवाई की जाएगी।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा