फर्रुखाबाद: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा सांसद ने प्रचार वाहन रवाना कर किया शुभारंभ

(द दस्तक 24 न्यूज़) , 02 अक्टूबर 2024 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु  दिनांक 2 अक्टूबर 2024 से 16 अक्टूबर 2024 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आरंभ गांधी जयंती के पावन अवसर पर माननीय सांसद फर्रुखाबाद एवं जिलाधिकारी डॉक्टर वी के सिंह द्वारा जिले के सभी उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन समारोह में सड़क सुरक्षा संबंधी प्रचार वाहन को मुख्य अतिथि माननीय सांसद फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत जी द्वारा फ्लैग ऑफ करते हुए पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर वी के सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त /राजस्व  सुभाष चंद्र प्रजापति, समस्त उप जिलाधिकारी, एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी एवं जनपद के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन में मधुर ऑडियो के माध्यम से आम जनता को सड़क सुरक्षा से संबंधित पाठ पढ़ाया जाएगा ताकि सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर जैसे छात्र, आम जनता, बस, ऑटो यूनियन, परिवहन निगम के चालक परिचालक आदि सभी  जागरूक  होकर सड़क सुरक्षा को आगे बढ़ाएं।

 फर्रुखाबाद में वर्ष 2023 में माह जनवरी से अगस्त तक 267 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई जिसमें 135 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 193 व्यक्ति घायल हुए हैं। जनपद फर्रुखाबाद में वर्ष 2024 में माह अगस्त तक 258 सड़क दुर्घटनाओं में 138 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 192 व्यक्ति घायल हुए हैं। वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में जनवरी से अगस्त तक दुर्घटनाओं की संख्या में 3.40% की कमी हुई है, मृतकों की संख्या में 2.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तथा घायलों की संख्या में 0.50% की कमी आई है। दुर्घटनाओं तथा मृतकों की यह संख्या अत्यंत चिंता जनक है। इस संख्या को शून्य लाने के प्रयासों के अंतर्गत ही सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।

स्वच्छता ही सेवा 2024 के समापन पर दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें माननीय विधायक जी भोजपुर,जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर जिलाधिकारी महोदय और समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की गरिमा में उपस्थित में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (दिनांक 17 सितंबर से 01 अगस्त 2024 तक) में ग्राम पंचायत में चिन्हित “स्वच्छता लक्षित इकाई’  (CTU)  के ट्रांसफार्मेशन और स्वच्छता की भागीदारी के अंतर्गत सर्वाधिक जन भागीदारी करने वाली 5 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायकों और 10 सफाई कर्मचारियों, विकासखंड बढ़पुर, कमालगंज और शमशाबाद के खंड प्रेरक और विकासखंड राजपुर के सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री अजीत पाठक को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर माननीय विधायक जी के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में उपस्थित सभी ग्राम प्रधान, जिला स्तरीय अधिकारीगणों, पंचायत सहायकों और सफाई कर्मचारियों को एक-एक टोपी उपलब्ध कराई गई। सफाई कर्मचारियों को टोपी के अतिरिक्त एक शर्ट भी प्रदान की गयी। समारोह में आये जनप्रतिनिधियों को साल और मोमेंटो को देकर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी महोदय मुख्य विकास अधिकारी अपर जिला अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर जिलाधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय को भी शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व विकास भवन सभागैर में भी आयोजित समारोह में स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के आइकॉन श्री सुरेन्द्र पांडे जी को मोमेंटो एवं एक साल प्रदान कर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। प्रदेश की प्रत्येक महिला की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करते हुए उन्हें स्वावलंबन से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में 17 अक्टूबर 2020 को ‘मिशन शक्ति’ का विशेष अभियान प्रारंभ किया गया था। अब तक अभियान के चार चरण सम्पन्न हो चुके हैं और अब अतिशीघ्र पांचवा चरण प्रारंभ हो रहा है। 

महिलाओं-बेटियों के हित में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ सभी पात्र माताओं-बहनों-बेटियों को प्राप्त हो, इसके लिए जागरूकता प्रसार के उद्देश्य से यह सूचना परक पुस्तिका तैयार की गई है। यह पुस्तिका हर प्रत्येक प्रदेशवासी तक सुगमता से पहुंच सके इसके लिए इसका अधिकाधिक प्रसार किया जाना चाहिए। इसमें ग्राम पंचायत सहायक, बीसी सखी, आशा बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, एएनएम, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम प्रधान, हल्का इंचार्ज, बीट सिपाही सहित फील्ड में तैनात शासन-प्रशासन के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का सहयोग अपेक्षित है। आप सब भी इसका अधिकाधिक प्रसार करें।

Leave a Comment