कन्नौज : नहर विभाग की जमीन पर बने अवैध भबन , कब्जे को लेकर दो पक्ष लड़े ?

हसेरन कस्बा के नहर विभाग की जमीन पर आलीशान भवन बनकर तैयार हो गए। भवन में लोग रहने लगे। नहर विभाग की आल्हा अधिकारियों को खबर तो हुई नहर विभाग कार्रवाई की वजह चुप्पी साध गया। पिछले वर्ष नहर विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई के साथ बने अवैध भवन ध्वस्त करने की प्रक्रिया की। योगीराज का बुलडोजर चलने ही वाला था तभी शीतकालीन सर्दी को लेकर मामला टल गया। नहर विभाग अपने आप में फिर शांत हो गया। सिंचाई विभाग के द्वारा कई बार नोटिस जारी किए गए। जारी नोटिस होने के बाद अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार दोपहर नहर विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से बने मकान के सामने रखी दुकान को लेकर दो पक्ष आपस में लड़ गए। हसेरन बंबा पुलिया पर दीपकांत पुत्र विष्णुहरि निवासी ग्राम सुखसैनपुर लकड़ी के खोखे में दुकान रखे हुए हैं । गांव के ही राहुल पुत्र अनिल , विकास पुत्र सतीश पीछे मकान बनाये हुए हैं। एक पक्ष ने दुकान का सामान फेंकना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया दोनों पक्ष नहीं माने। पुलिस ने शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शांति भंग में दो पक्षों का चालान कर दिया। नहर विभाग की कार्रवाई अब ठंडे बस्ते में दिखाई दे रही है। अब देखना होगा सिंचाई विभाग अपनी जमीन पर क्या कार्रवाई अमल में लाते हैं।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment