कन्नौज: किसानों को खाद-बीज नहीं उपलब्ध करा पा रही भाजपा सरकार


कन्नौज :पत्रकारों से बात करते हुए आरिफ जमा विशेष आमंत्रित सदस्य ने भाजपा सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को खाद-बीज और अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रही है। किसानों को डीएपी एनपीके और अन्य उर्वरकों की आवश्यकता है लेकिन उन्हें ये नहीं मिल रहे हैं। सहकारी समितियों पर उर्वरक नहीं है और डीएपी के लिए दिनभर लंबी लाइन लगने के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल रही है।
युवा सपा नेता इमरोज अहमद ने कहा भाजपा ने किसानों से आय दोगुणी करने से लेकर अन्य कई बड़े-बड़े वादे किये थे, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया। भाजपा सरकार में अन्नदाता चौतरफा संकटों से घिरा हुआ है। तराई जिलों में किसान बाढ़ से पीड़ित हैं।
किसानों को आलू, गेहूं और अन्य फसलों की बुआई के लिए डीएपी, एनपीके और अन्य उर्वरकों की आवश्यकता है, लेकिन कन्नौज, मैनपुरी,सहित अन्य जिलों के किसान डीएपी खाद और उर्वरकों के लिए भटक रहे हैं। सहकारी समितियों पर उर्वरक नहीं है। डीएपी के लिए दिनभर लंबी लाइन लगने के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल रही है मौके योगेश शर्मा कुलदीप यादव
आसिफ मुन्ना रफुद्दीन गुलशाद आदि लोग मौजूद रहे

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment