कन्नौज: समाजवादियों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर वितरण किया राशन

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं नें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। सपा नेताओं नें ग्राम बक्शीपूर्वा एवं काशिमपुर पहुँच कर बाढ़ पीड़ित परिवारों के मुलाकात कर स्थिति जानी और रोजमर्रा कि सामिग्री आटा चावल तेल नमक आलू बिस्किट एवं तैयार भोजन वितरित किया।सपा नेताओं नें कहा जनपद में कई क्षेत्र प्रति वर्ष बाढ़ प्रभावित रहते हैं लेकिन सरकार लगातार इन क्षेत्रों कि उपेक्षा कर रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए कोई ठोस रणनीति बनाना तो दूर बाढ़ से प्रभावित परिवारों को पर्याप्त रोजमर्रा कि सामिग्री और समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था तक उपलब्ध नही करा रही है। बाढ़ प्रभावित लोगों का दैनिक जीवन आभाव ग्रस्त है साथ ही गाँव गली में पानी जमा होने से इनके स्वस्थ को लेकर तमाम समस्याओ का खतरा भी बना हुआ है लेकिन संवेदनहीन सरकार इनकी समस्याओ कि ओर ध्यान नही दें रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कलीम खान, पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव, पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवारी बउअन, आकाश शाक्य, हसीब हसन, अंशू पाल,विधानसभा अध्यक्ष पीपी सिंह बघेल, भोले कुरैशी, आनंद बाबू यादव, नाज़िम खान,कौसर खान,राज यादव, अमित यादव, मोहित यादव, फिरोज खान पारले, जुनैद सिद्धिकी, सिब्बू तिवारी, प्रतीक कुशवाहा, नितिन यादव, कौशर खान, मुजम्मिल खान मौजूद रहें।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment