प्रयागराज- विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों से संबंधित एप की पायलट स्टडी किए जाने हेतु स्कूल शिक्षा एवम साक्षरता विभाग भारत सरकार की टीम

1, राकेश कुमार उप सचिव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभा ग ,2. राम सिंह (IES) उप निदेशक स्कूल एफसीशिक्षा और साक्षरता विभाग,3 अब्दुल मोमिन कंसल्टेंट टी एस जी समग्र शिक्षा )द्वारा विकास खण्ड सैदाबाद के कंपोजिट विद्यालय पट्टी राम (पी एम श्री विद्यालय) एवम पब्लिक इंटर कॉलेज मोतिहा तथा विकास खण्ड बहादुरपुर के कंपोजिट विद्यालय बलरामपुर का स्थलीय भ्रमण एवम शैक्षिक इंडिकेटर की समीक्षा किया गया। टीम द्वारा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा संबंधी जानकारी लिया गया (चिन्हांकन, नामांकन, स्क्रीनिंग,cmo प्रमाण पत्र, स्टाइपेंड, स्कॉट, टी एल एम,) एवम नार्मल बच्चों की शिक्षा संबंधी जानकारी लिया गया, प्रमोद कुमार तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में जनपद में दिव्यांग बच्चों के हीत मे बनाए गए दिव्यागता प्रमाण पत्र एवं बच्चों की स्क्रीनिंग की टीम द्वारा सराहना की गयी। दोनों विकास खण्डों के विद्यालय के नोडल टीचर द्वारा बच्चों की जानकारी बहुत ही अच्छे ढंग से बताया गया, भारत सरकार की टीम द्वारा अत्यंत प्रसन्न व्यक्त की गयी , टीम के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय , अखिलेश यादव, खण्ड शिक्षा सैदाबाद अधिकारी राकेश यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर, विकास पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आदि लोग उपस्थित थे और विद्यालय में स्पेशल एजुकेटर चन्द्र कला यादव, शुभ्रा श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, प्रमोद कुमार उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किए ।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment