कन्नौज : भक्त प्रहलाद की कथा सुनकर भाव विभोर हुए भक्त ?

इंदरगढ़ के गुंदारा गांव में कुंवर बहादुर के यहां शंकर जी के मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन आज कथा वाचिका ने कथा सुनाते हुए बताया कि भक्ति पहलाद बचपन से ही भगवान के प्रति उनका लगाव था। उनके पिता हिरण कश्यप भगवान विष्णु के विरोधी थे । जब प्रहलाद भगवान विष्णु का नाम लेता था तो है ना कश्यप उसे तरह-तरह की यातनाएं देता था। उसने उसे समुद्र में फिकवाया। जहर पिलवाया और जलते हुए खंबे में बंधवाया । इसके बाद तब कहीं जाकर भगवान विष्णु ने नरसिंह भगवान का अवतार लिया और अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा की। कथा सुनने क्षेत्र के सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment