कन्नौज : बंद पड़े काऊ मिल्क प्लांट को चालू कराने की मांग ?

उमर्दा ब्लॉक क्षेत्र में बंद पड़े काऊ मिल्क प्लांट के संचालन के लिए कांग्रेस नेता ने समाज कल्याण मंत्री को पत्र लिखा है।उन्होंने प्लांट के संचालन के लिए जल्द बजट जारी कराने की मांग की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक नारायन मिश्र ने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण काे लिखे पत्र में कहा कि उमर्दा ब्लॉक में वर्ष 2018 में काऊ मिल्क प्लांट बनाया गया था।प्लांट के संचालन के कुछ दिनों बाद ही उसे बंद कर दिया गया।प्लांट के बंद होने से स्वरोजगार,गोवंश संरक्षण एवं शुद्ध दुग्ध की उपलब्ध व आपूर्ति प्रभावित हुई है।साथ ही प्लांट में लगी करोड़ों की मशीनें धूल खा रही हैं।उन्होंने मांग की है कि बंद पड़े काऊ मिल्क प्लांट के लिए जल्द बजट आवंटित किया जाए। जिससे प्लांट का संचालन हो सके और आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment