फर्रुखाबाद:चोरी करने के दौरान कर दी थी हत्या, चार अभियुक्त गिरफ्तार

( द दस्तक 24 न्यूज़ ) (नवाबगंज/ फर्रुखाबाद) जनपद फर्रुखाबाद की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चार छैमार शातिर चोर, हत्यारे गिरफ्तार थाना नवाबगंज पुलिस टीम एवं सर्विलेंस टीम एवं एसओजी टीम ने मिलकर हत्या और चोरी किए गए माल, सामान का सफल अनावरण किया है पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी का माल एक पेंडल पीली धातु, दो जोड़ी पायल सफेद धातु, दो सफेद धातु की अंगूठी, एक अदद पैन कार्ड, एक अदद आयुष्मान कार्ड मृतक मेहंदी हसन, दो हाथ घड़ी, ₹1400 नगद बरामद किए हैं आपको बताते चले 27 अगस्त 2024 को पीड़ित सल्लू पुत्र मेहंदी हसन निवासी ग्राम सिरौली थाना नवाबगंज हाल पता जनपद मैनपुरी के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया दिनांक 26 अगस्त 2024 की रात्रि में पीड़ित के पिता मेहंदी हसन पुत्र वुधू की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर देने के संबंध में दिया था शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर नवाबगंज पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था उसके दौरान पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम चोरी एवं हत्या के संबंध में गहनता से जांच में जुट गई और विवेचना के दौरान सबूत प्रकाश में आए कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करते समय विरोध करने पर पीड़ित के पिता मेहंदी हसन की हत्या कर दी गई थी और घर में रखे हुए जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले जाने की बात प्रकाश में आई इसके बाद चोरी के संबंध में मुकदमा मे वृद्धि की गयीं दिनांक 24 सितंबर 2024 को उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुए चार नफर आयुक्त गढ़ को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया गया तथा चोरी किए गए माल की बरामदगी कर ली गई गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता तनवीर उर्फ राजीव उर्फ सपेरा पुत्र नियाजुद्दीन उर्फ बच्चन मियां निवासी बिलासपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर, जाकिर शाह उर्फ जकरा पुत्र दिलशाद शाह निवासी आदमपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद हाल निवासी बिलासपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर, दिलशाद शाह पुत्र ताज मोहम्मद निवासी सिरौली मोहल्ला प्यास थाना सिरौली जिला बरेली, ताज मोहम्मद उर्फ अनवर शाह पुत्र अच्छन खां उर्फ भूरा निवासी मोहल्ला प्यास सिरौली थाना सिरौली जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया है पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर चार शातिर चोर, हत्यारे ने बताया कि हम लोग छैमार हैं मांगते खाते हैं उसी दौरान दिन में गांव-गांव घूम कर रेकी करते हैं तथा गांव के बाहर एकांत में बने बने मकानों में रात्रि में चोरी करते हैं हम लोग चोरी करने से पहले आसपास के पेड़ों से डंडे आदि तोड़ लेते हैं और फिर चोरी करने के लिए घर में घुसते हैं यदि घर का कोई सदस्य जाग जाता है या विरोध करता है तो डंडे से उसकी गर्दन पर वार करते हैं इसी समय बेहोश हो जाता है कुछ दिन पहले जन्माष्टमी के दिन यहां से करीब 8:10 किलोमीटर दूर एक गांव में खेतों की तरफ बने मकान में समय करीब रात्रि 1:00 बजे हम चार लोग दीवार कूद कर घर में घुसे थे जहां एक व्यक्ति बरामदे में सो रहा था जो सो रहे आदमी के पास हमारा एक साथी खड़ा हो गया और बाकी लोग चुपचाप कमरे में घुस गए और चोरी करने के लिए अलमारी व बक्से का ताला तोड़ने लगे तभी आवाज होने पर बरामदे में सो रहे व्यक्ति जाग गया और चोरी का विरोध करने लगा हम लोगों ने उसी के कपड़े से पैर बांध दिए और हाथों को पीछे की तरफ बांध दिया तथा अपने रुमाल से उसका मुंह बांध दिया और उसकी गर्दन पर डंडा मार दिया जिससे वह शांत हो गया फिर हम लोग ने बक्से व अलमारी में रखा सामान बाहर निकाल कर देखा और अलमारी में रखे सामान को अपने कब्जे में ले लिया था और खेतों की तरफ चले गए थे आज हम लोग पुन: रेकी करने तथा चोरी के समान को चलते-फिरते लोगों को बेचने के लिए आए थे एकांत में बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी पुलिस द्वारा हम अभियुक्त को रंगे हाथ पकड़ लिया और चोरों ने कबुला की साहब तीन चांदी की अंगूठी हमने पहले ही चलते फिरते राहगीरो को बेच दी थी जिनका पैसा हमने खाने-पीने में खर्च कर दिया था तथा शेष बचे हुए सामान वह ₹5000 है हमने आपस में बाट लिए थे जिनमें कुछ पैसे खर्च हो गए बाकी शेष बचे हम लोग के पास थे