कन्नौज:चकरोड के विवाद को लेकर युवक ने ब्लाक में की गाली गलौच

जलालाबाद चकरोड विवाद को लेकर डिगसरा निवासी एक युवक ने खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में आकर गाली गलौच कर दी जिससे कार्यालय में मौजूद वीडीओ सोनिया श्रीवास्तव ने डायल 112 को मौके पर बुलाया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला विकास खण्ड की ग्राम पंचायत तिलपई डिगसरा का है जिसमे दो पक्षो में चकरोड को लेकर कई महीनों से विवाद चला आ रहा है उस विवाद में दिन मंगलवार को डिगसरा की महिला मेट के द्वारा चकरोड का निर्माण शुरू किया गया जिसमें मेट के साथ युवक अरविंद कुमार की कहासुनी हो गयी ।तभी युवक के द्वारा किसी सक्षम अधिकारी से शिकायत की गई ।इस बात की जानकारी जैसे ही महिला मेट को हुई तभी वह अपनी फरियाद लेकर वीडीओ कार्यालय पहुँची वही मौके पर युवक अरविंद कुमार भी पहुँच गए और चकरोड को रोकने के लिए कहा और बताया कि उस चकरोड को लेकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया है जिससे उसे पीडब्ल्यूडी अब बनवायेगा । वीडीओ ने कहा कि शिकायत पत्र दे दो कार्य को रुकवा दिया जाएगा इतना कहने पर युवक अपने विपक्षी युवक अन्नू राजपूत को वीडीओ कार्यालय में ही फोन पर गाली गलौच करने लगे इसी बात को लेकर वीडीओ ने जसोदा पुलिस चैकी व डायल 112 पुलिस को सूचना देकर बुलाया और उनसे उसके खिलाफ से कार्यवाही करने की बात कही ।महिला मेट ने शिकायत पत्र पुलिस को सौप दिया ।पहले तो पुलिस ग्राम प्रधान की बात पर मामले को रफा दफा करने में जुटी रही और युवक को वही छोड़ कर चली गयी।

प्रकरण में क्या बोली वीडीओ सोनिया श्रीवास्तव.

वीडीओ सोनिया श्रीवास्तव ने बताया कि वह चकरोड लेखलाल ,कानूनगो व अन्य सक्षम अधिकारी के द्वारा आकर कई बार नाप हो चुकी है लेकिन फिर भी युवक उस चकरोड को बनने नही दे रहा है युवक नशे में होकर कार्यालय में गाली गलौच कर रहा।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment