कन्नौज। छिबरामऊ कस्बे की यातायात व्यवस्था में दाग लगाने वाले फर्जी वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस अभियान छेड़े हुए है। परमिट,फिटनेस और लाइसेंस के बगैर अब कस्बे की सड़कों पर दौड़ना आसान नहीं है।ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए हर चौराहे पर यातायात पुलिस ने जाल बिछाया है।यहां चेकिंग हो रही है और कागजी खामी मिलने पर नियमानुसार जुर्माना भी किया जा रहा है।कस्बे की सड़कों पर बगैर कागजी कोरम पूरा किये फर्राटा भर रहे थ्री व्हीलर व अन्य वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए टीएसआई अरशद अली ने अभियान छेड़ रखा है।चौराहे पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए तैनात पुलिस अब फर्जी व बिना परमिट,फिटनेस व इंस्योरेंस तथा बगैर लाइसेंस के चलने वाले वाहन चालकों व मालिकों के लिए काल बनी हुई है। जिससे ऐसे वाहनों के चालकों और मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। अभियान के दौरान बिना फिटनेस चल रहे 03 वाहनों सहित 06 वाहनों के चालान कर जुर्माना अधिरोहित किया गया।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा