कन्नौज : बरसात में गिर रहे कच्चे मकान ,आवास की आस लगाए लोग

जलालाबाद । भारी बरसात में बर्षो पहले बने कच्चे बने मकान लगातार गिर रहे है ऐसे में लोगो से उनका आशियाना उनसे छिन रहा है और इतने सामर्थ्य भी नहीं है कि वह पक्का मकान बनवा सके । प्रधानमंत्री आवास हो या मुख्यमंत्री आवास दोनों से ही अछूते है। ग्रामीण बरसात में अपनी राते विताने को मजबूर है ।ग्राम प्रधान से कई बार कहने के बाबजूद भी उन्हें आवास योजना का लाभ नही मिल पा रहा है ऐसे में ग्रामीणों को दूसरे के घरों को अपना आशियाना बनाना पड़ रहा है कोई किसी के घर मे तो कोई सरकारी संस्थाओं की शरण मे है लेकिन पात्र ब्यक्ति कोसो दूर है ।गॉव के ही ओम प्रकाश पाठक ने बताया कि वह कई बार आवास के लिए बोल चुके है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है ।कस्वा निवासी वीरेंद्र पुत्र प्रकाश राठौर ने बताया कि पूर्वजो के बने कच्चे मकान में रह रहे थे तभी भारी बारिश में वह इस बार पूरा ढह गया जिससे अब निवास का कोई स्थान नही बचा है पंचायत भवन जाने पर किसी के द्वारा कोई सुनवाई नही की गई है । क्या बोले पंचायत सचिव प्रमोद यादब पंचायत सचिव प्रमोद यादव ने बताया कि आवास को लेकर मीटिंग होनी है। जल्द ही मीटिंग होने के बाद पात्र ब्यक्तियो को उनकी पात्रता के अनुसार उन्हें योजना में शामिल कर लिया जाएगा ।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा