पीलीभीत में ईदगाह चौराहे पर शुरू हुआ नाले का निर्माण

पीलीभीत के बीसलपुर ईदगाह चौराहे के पास शुक्रवार से नाला निर्माण शुरू हो गया, इससे मोहल्ले वालों ने काफी राहत महसूस की।

राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण के अधिकारियों ने लगभग दो वर्ष पूर्व ईदगाह चौराहे से बस स्टैंड चौराहे तक की सड़क का काफी हिस्सा चौड़ीकरण की जद में शामिल किया था। अधिकारियों ने सीमांकन करते हुए सड़क के किनारे काफी चौड़ा कच्चा नाला खोदवा दिया था, लेकिन अब तक नाले को पक्का नहीं कराया था। इससे जल निकास की समस्या के साथ दुकानदारों और भवन स्वामियों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही थी।नाला खुला होने के कारण दुकानों पर ग्राहक भी नहीं पहुंच रहे थे। अमर उजाला ने 19 सितंबर को पृष्ठ संख्या दो पर ईदगाह चौराहे के पास नाला पक्का न होने से लोग परेशान शीर्षक से सचित्र समाचार प्रकाशित किया। समाचार पढ़ने के बाद हरकत में आए राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण के अधिकारियों ने शुक्रवार से कच्चे नाले को पक्का करवाना शुरू कर दिया। इससे मोहल्ले वालों ने काफी राहत महसूस की।

Leave a Comment