फर्रुखाबाद: प्रभारी मंत्री द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर बांटी राहत सामग्री

(द दस्तक 24 न्यूज़) 20 सितंबर 2024 मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह द्वारा बाढ़ प्रभावित अमृतपुर तहसील में जमापुर मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में बाढ़ के कारण डूबने, सर्पदंश इत्यादि से हुई जनहानि व पशुहानी एवं मकान क्षति के लाभार्थियों को सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति के रूप में दी जाने बाली अनुग्रह धनराशि  प्रदान कर राहत पहुचाई गई ।

 इस अवसर पर मंत्री द्वारा तीसराम की मड़ैया, जसपुर गढ़िया व प्रतिपाल मड़ैया के 325 लाभार्थियों को बाढ़ राहत किट प्रदान की गई। मंत्री द्वारा बाढ़ प्रभावित गांव तीसराम की मड़ैया क्षेत्र का निरीक्षण किया गया व बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर उनका हालचाल लिया गया। जिला प्रशासन द्वारा अमृतपुर क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित 28 गाँवो में कुल 34 नावे लगाई गई है व फ्लड पीएसी की  टुकड़ी व मोटरबोट लगाई गई है। इस अवसर पर विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, विधायक कायमगंज डॉ सुरभि गंगवार,जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता व जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment