फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 18सितंबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया।
बैठक में जनपद की रैंकिंग खराब होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई। समीक्षा में चिकित्सा विभाग की 108 एम्बुलेन्स सेवा की रैंक 70, समाज कल्याण की राष्ट्रीय पारवारिक लाभ योजना की रैंक 50,राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन योजना की रैंक47, पंचायती राज विभाग की15 वित्त आयोग की रैंक 69,5वे वित्त आयोग की रैंक 58,एसवीएम की रैंक 62,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की रैंक 70, कृषि विभाग की पीएम कुसुम योजना की रैंक 54, जलजीवन मिशन की रैंक 47, डे एन आर एल एम की रैंक 46 ,ओ डी ओ पी की रैंक 72 व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की रैंक 75, मत्स्य विभाग की रैंक 61 व दुग्ध विभाग की रैंक 44, सीवीओ की सरंक्षित निराश्रित गोवंश में 48 रैंक पाई गई , जिलाधिकारी द्वारा बलराम सिंह तत्कालीन बीडीओ बढ़पुर वर्तमान शमसाबाद व जिला समाज कल्याण अधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये व मुख्य विकास अधिकारी को रैंक खराब होने के लिये जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।