आंवला – सिरौली नगर में सोमवार को मोहम्मद साहब की पैदाइश के मौके पर जश्न ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। नगर के मस्जिदों मदरसों,मजारों पर सुंदर-सुंदर लाइटों से और फूलों से सजाया गया। दो दिन पहले से ही सभी तैयारियां को पूरा किया गया सोमवार की सुबह आठ बजे ही नगर सिरौली के मोहल्ला प्यास में गुलिस्तान ए शाह जी से जुलूस की शुरुआत की गई जुलूस पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। जुलूस निर्धारित मार्गो से होते हुए सिरौली की मुख्य बाजार से होकर दरगाह निर्गुण शाह मियां के मदरसा पहुंचा जहां पर तकरीर की गई,नाते पाक पढ़ी गई,देश में अमन चैन कायम रखने के लिए दुआ मांगी गई। दरगाह निरगुन शाह मियां की मजार पर मेला लगाया गया जहां छोटे-छोटे बच्चों ने खेल खिलौने खरीदे। जुलूस नगर सिरौली के मोहल्ला प्यास में जाकर संपन्न हुआ। जुलूस में सुरक्षा की दृष्टिगत रखते सिरौली इंस्पेक्टर रवि कुमार अपने पूरी पुलिस बल के साथ मौजूद पूरे समय मौजूद रहे। सिरौली नगर पंचायत द्वारा नगर में ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में विशेष साफ सफाई की गई। इसके अलावा सिरौली नगर के आसपास इलाके के गांबो में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।
जुलूस में नायाब तहसीलदार अरविंद कुमार,इंस्पेक्टर रवि कुमार,उपनिरीक्षक देशराज सिंह तोमर,उपनिरीक्षक विवेक चौधरी,क्षेत्रीय लेखपाल रामकुमार,हेड कांस्टेबल वेदराम सिंह,हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा