मैनपुरी : कंपोजिट विद्यालय (1-8) पहाड़पुर इलाबांस विकास खण्ड किशनी में राष्ट्र भाषा हिंदी के प्रचार प्रसार व सम्मान में हिदी दिवस मनाया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन पवन कुमार जो कि पूर्व में कंपोजिट विद्यालय नाहिली घिरोर में कार्यरत रहे है व पारस्परिक स्थानांतरण के तहत इस विद्यालय पर आए है द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय में आमंत्रित अतिथि महेंद्र प्रताप सिंह से अशोक का पौधरोपण करके की गई , स्वागत गर्ट के बाद ,शिवप्रताप सिंह द्वारा बच्चों की हिंदी की महत्ता बताई गई सांस्कृतिक गीत व हिंदी कविता गाये गए । राष्ट्रीय भाषा हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय में हिंदी कविता पाठ , पोस्टर प्रतियोगिता , निबन्ध लेखन प्रतियोगिता कराई गई । जिसमें निर्णायक मंडल रचना त्रिपाठी व नवनीत चौधरी द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में नेहा कक्षा 8 ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान आशी कक्षा 4 , तथा तृतीय स्थान पर असद रहे ।
निबंध प्रतियोगिता में ईरम कक्षा 7 प्रथम , कविता पाठ में वैष्णवी कक्षा 3 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बच्चों को संबोधित कर हिंदी से सम्बंधित मुख्य बातें बताई तथा हिदी दिवस के अवसर पर कक्षा एक व दो के समस्त बच्चों हिंदी की नोट बुक तथा रबर पेंसिल वितरित की गई और उन्हें खूब पढ़ने लिखने हेतु प्रेरित किया ।
इस अवसर पर इंद्रपाल सिंह , शिवप्रताप सिंह , पवन कुमार , रचना त्रिपाठी , नवनीत चौधरी , जितेंद्र कुमार , गीता , किरण , निशा , सत्य नारायण , इंद्रपाल सिंह उपस्थित रहे ।