कन्नौज : एक करोड़ रुपये कीमत की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

कन्नौज।मादक पदार्थों की कन्नौज में आहट के बाद कानपुर एसटीएफ और कन्नौज पुलिस द्वारा बिछाये गये जाल में आखिर तीन तस्कर करीब एक करोड़ रुपये कीमत की चरस के साथ फंस गये। कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में मामले का खुलासा किये जाने के बाद पुलिस ने पकड़े गये तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। बीते काफी समय से कन्नौज में मादक पदार्थों की खेप आ रही है। उसकी बिक्री कर बड़ी संख्या में लोगों को नशे की लत लगाकर जीवन तबाह और बर्बाद किया जा सकता है। इस सुगबुगाहट पर कन्नौज पुलिस के साथ कानपुर एसटीएफ भी मादक पदार्थों के कारोवारियों की तलाश में जुटी हुई थी, और उनकी धरपकड़ को जाल भी बिछा दिया था। आखिर पुलिस को सफलता हांथ लगी। शुक्रवार को कन्नौज शहर की ओर से कानपुर की ओर जा रहे बजाज पल्सर बाइक सवार तीन लोगों को जब एसटीएफ कानपुर यूनिट और कन्नौज पुलिस ने मानपुर रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान रोका तो तलाशी के दौरान मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप हांथ लगी। तीनों बाइक सवारों को दबोचने के बाद पुलिस द्वारा पूंछतांछ की गई। जिसके बाद पकड़े गये मादक तस्करों ने बताया कि, हम लोग बिहार से चरस लाकर महंगे दामों में बेंचते हैं। गत दिन हम तीनों लोग मुख्य मार्ग को छोड़कर लिंक रोड से रसूलाबाद जा रहे थे। पकड़े गये तस्करों का नाम आदित्य उर्फ परशुराम उर्फ राजेश पुत्र सीताराम उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिठाऊपुर्वा कहिंजरी थाना रसूलाबाद कानपुर देहात, अंकित पुत्र राजू शाह 20 वर्ष ग्राम सिमरिया नाका टोला थाना रिविलगंज जिला छपरा बिहार, दीपक गुप्ता पुत्र हीरा शाह निवासी सुगौली बाजार थाना सुगौली जिला मोतिहारी बिहार बताया गया है। पुलिस की जांच के मुताबिक बरामद 5 किलो अवैध चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा पुलिस ने उपरोक्त तस्करों के पास से एक बाइक बजाज, तीन मोबाइल,1180 रुपये नकद बरामद किये हैं।
कन्नौज कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे की टीम सहित सहित एसटीएफ कानपुर पुलिस टीम को इस अभियान में सफलता मिली है। शनिवार को एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में मौजूद जिले के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में घटनाक्रम का पर्दाफाश किया गया। तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने के अलावा न्यायालय में पेशी के उपरांत सभी को जेल भेज दिया गया है।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment