मैनपुरी : शारब का ठेका बस्ती से हटाया जाए , महिलाओं ने की मांग

जनपद मैनपुरी के कस्बा भोगांव के मोहल्ला जगत नगर एवं मिश्राना के सैकड़ों महिलाओं तथा पुरुषों ने कल सरकारी देशी शराब को बस्ती के बीचों बीच से हटाए जाने के लिए, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि से मुलाकात करने के बाद ,उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन में लोगों ने शराब के ठेके को हटाए जाने की गुहार लगाई है। गुरुवार को नगर के मोहल्ला जगतनगर मिश्राना की महिलाओं ने कुछ पुरुषों के साथ बीच बस्ती में स्थित सरकारी देशी शराब के ठेके को हटाए जाने को लेकर लगभग एक घंटे तक ठेके पर नारेबाजी की ओर कोतवाली पुलिस से ठेके के आस पास से स्कूल जाने वाली छात्राओं और महिलाओं को होने बाली परेशानियों की जानकारी दी।आक्रोशित लोगों ने मामले की जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष तिवारी को भी दी और उनके सहयोग दिए जाने की अपील की।इसके उपरांत सभी लोगों ने तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा से मुलाकात की ओर समस्याओं का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि ठेका नम्बर तीन महिलाओं छात्राओं के साथ शराबियों द्वारा असलील गाली गलौज किया जाता है और छेड़छाड़ की जाती है। शराबी लोग गली में खुलेआम सड़क पर बैठकर शराब पीते हैं और जब महिलाएं ठेके के नजदीक स्थित मन्दिर पूजा पाठ के लिए जाती हैं तो वह मन्दिर की सीढ़ियों पर बैठकर आने जाने से रोकते हैं।क्रोधित लोगों ने जनहित में ठेका नम्बर तीन तत्काल हटाए जाने की मांग की गई है।

सवांददाता : सतेंद्र शाक्य