कन्नौज। न्याय पंचायत तरींद के विद्यालय मे शासन द्वारा निर्धारित एजेण्डा पर माता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे बड़ी संख्या मे माता अभिभावको ने प्रतिभाग किया । बच्चो मे नैतिक विकास, भावनात्मक विकास तथा शारीरिक विकास के लिए विद्यालय के साथ-साथ माता अभिभावको का महत्वपूर्ण योगदान है । इसलिए इस तरह के आयोजन प्रतिमाह किए जा रहे हैं । बच्चो की निपुण प्रगति को अभिभावको के साथ साझा किया गया तथा निपुण बच्चो की माताओ को सम्मानित किया गया । न्याय पंचायत तरींद के कम्पोजिट विद्यालय रेरीरामपुर मे 57, प्राथमिक विद्यालय नगला चौधरी मे 20 प्राथमिक विद्यालय तरींद मे 25 प्राथमिक विद्यालय चपुन्ना मे 40 ,आदमपुर उम्मेद मे 35 तथा प्राथमिक विद्यालय रेरी मे 55 माता अभिभावको ने प्रतिभाग किया। नोडल शिक्षक शिवमंगल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिमाह अभिभावको के साथ मिलकर बच्चो के शारीरिक, मानसिक विकास के साथ-साथ उनकी शैक्षिक प्रगति साझा करना है। विद्यालयो मे कौशलेंद्र सिंह, विकाश गुप्ता , प्रशान्त सिंह , मोहन पाठक , प्रीती यादव, अमित शर्मा ,अभिषेक, रामा देवी आंगनबाड़ी कल्पना शुक्ला, माता अभिभावक जयदेवी , पूजा ,नीलम आदि उपस्थित रहीं।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा