कन्नौज: गति सीमा पर लगेगी लगाम तो कम होगी सड़क दुर्घटनाएं

कन्नौज। निदेशक यातायात उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा अपनी टीम के साथ कन्नौज तिर्वा हाईवे पर स्पीड लेजर गन से गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर चौबीस वाहनों के गति सीमा का उल्लंघन करने पर चालान काटे गए। यातायात निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा ड्रंकन ड्राइविंग और ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध दिनांक तीन सितंबर से 17 सितंबर तक अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। 2024 में अभी तक जो सड़क दुर्घटनाएं हुई है उनमें अधिकतर ड्रंकन ड्राइविंग और ओवर स्पीडिंग के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इसलिए कन्नौज यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों से अपील की जा रही है कि ड्रंकन ड्राइविंग (नशे की हालत में) और ओवर स्पीडिंग (गति सीमा का उल्लंघन) न करें।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा