फर्रुखाबाद:संकिसा बुद्ध महोत्सव के आयोजन में बैठक, लिए गए अहम निर्णय

(द दस्तक 24 न्यूज़) 08 सितम्बर 2024 बुद्ध महोत्सव संकिसा का आयोजन पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से निरंतर हो रहा है। इस वर्ष 2024 में यह आयोजन 16 और 17 अक्टूबर को किया जाएगा। मेला की सुचारू व्यवस्था के लिए हाल ही में मेला आयोजकों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें कई निर्णायक फैसले लिए गए।मेला आयोजक  कर्मवीर कर्मवीर शाक्य ने बैठक की अध्यक्षता की सह संयोजक नागेंद्र शाक्य ने बैठक की कार्यवाही शुरू की मंच संचालन का कार्य नागेंद्र शाक्य और श्याम सुन्दर बौद्ध को दिया गया और कोषाध्यक्ष का कार्यभार रघुवीर शाक्य ,डॉ देवेश शाक्य को दिया गया। बैठक के संरक्षक रहे और वर्तमान अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य से संकिसा के विकास के लिए कई मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ जिसमे उन्होंने रोडवेज बस अड्डा और मोहम्मदाबाद से संकिसा मार्ग फोर लाइन के प्रस्ताव पास होने की बात कही वहीं अचरा मार्ग सात मीटर होने की बात की है बैठक में महोत्सव का अहम अंग सुरक्षा जिसका कार्यभार राज कमल सिंह, एडवोकेट सुधीर शाक्य और विश्वतोष शाक्य को दिया गया है। जिसमे प्रशासन के साथ वैलिंटियर देख रेख करेंगे कोई भी चूक नहीं होने दी जाएगी। इस मीटिंग में स्थानीय क्षेत्र के कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिसमें कर्मवीर शाक्य, नागेंद्र शाक्य, देवेश शाक्य, कालीचरण शाक्य, शिवशरन शाक्य, कुलदीप कठेरिया, राजेश्वरी बौद्ध, सुशील कुमार शाक्य, रोहित शाक्य, राजकमल शाक्य, मोहित शाक्य, अर्पित शाक्य, रुद्र शाक्य और प्रांशु शाक्य आदि लोग उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने विचार और प्रस्ताव आयोजकों के समक्ष रखे।

कर्मवीर शाक्य ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इन प्रस्तावों में मेला में आने वाले लाखों अनुयायियों की सुरक्षा व्यवस्था, उनके भोजन की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की योजना शामिल थी। मीटिंग के दौरान मुख्य और विशिष्ट अतिथियों पर भी चर्चा हुई, लेकिन इस बार उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया। बुद्ध महोत्सव संकिसा की अगली बैठक 29 सितंबर 2024 को रखी गई है जिसमें अहम निर्णय लिए जाएंगे।

Leave a Comment