शिक्षक दिवस के खास मौके पर फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज में अलीगंज रोड स्थित पंचशील किराना स्टोर व प्रिंटिंग प्रेस पर सेवानिवृत शिक्षकों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरीराम शाक्य बैंक मैनेजर द्वारा सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक उल्फतसिंह, नन्हे लाल, धनपालसिह,राजेंद्र सिंह, रामदास शाक्य, आनंद प्रकाश शर्मा, श्रीराम शाक्य, रामदीन शाक्य, जवाहर लाल शाक्य को सम्मानित किया गया । गौरतलब है कि ये सभी शिक्षक कई सालों बाद ऐसी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत इकट्ठे हुए और अपने नौकरी के दौरान की यादें ताजा कर ,आज की शिक्षा वयवस्था पर चिंता व्यक्त की. और एक स्वर में अपनी बात को साझा करते हुए कहा की आज जरूरी है शिक्षा के साथ संस्कार विकसित किये जाएँ. शिक्षा तकनिकी पूर्ण होनी चाहिए ताकि खुद के रोजगार डेवलप किये जाये, आज शिक्षा सिर्फ किताबी बनकर रह गई है. सरकारी स्कूलों में शिक्षक हैं तो बच्चे नहीं होते और बच्चे हैं तो शिक्षकों का अभाव है या फिर वहां शैक्षिक कार्य सही नहीं हो रहा है. जरूरी है इस पर सरकार ध्यान दे.
इस आयोजन की काफी सराहना अध्यापकों ने की. ऐसे ही हरीराम शाक्य समाज सेवी द्वारा विभिन्न स्थानो पर 16 सेवानिवृत अध्यपकों को शाल उङाकर व स्मृति चिह्न गिफ्ट कर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में सहयोग कर्ता अरविंद कुमार शाक्य , आदित्य रत्न और अभय रत्न शाक्य रहे.