जलालाबाद(कन्नौज) । जेल अधीक्षक मो.अकरम खॉ के नेतृत्व में जिला कारागार कन्नौज में निरूद्व शिक्षा ग्रहण कर रहे बंदियों एवं बंदी शिक्षकों सहित कुल 125 बंदियों को मानव उत्थान सेवा समिति,हंश आश्रम, छिबरामऊ द्वारा बंदी साक्षरता किटो के साथ विस्क़ुट आदि तथा कोमल फाउण्डेशन फिरोजाबाद द्वारा डाबर कम्पनी लि.के सहयोग से महिला बंदियों को डाबर की किटे (टूथ पेस्ट, हेयर आयॅल, ब्रश, शैम्पू आदि) आदि के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सभी आगन्तुकों द्वारा बंदियों के बहुमुखी कल्याण, नैतिक एवं चारित्रिक उत्थान, बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जोडने तथा बंदियो के जीवन में उन्नति हेतु विनम्रता एवं सहनशीलता अपनाये जाने, उनको शिक्षित किये जाने आदि पर विचार-विमर्श कर प्रेरित किया गया। शिक्षण सामग्री व वस्तुओं को पाकर बंदी उत्साहित दिखे । कार्यक्रम के समापन के उपरान्त जेंल अधीक्षक मो. अकरम खॉ द्वारा कारागार प्रशासन की तरफ से कोमल फाउण्डेशन फिरोजाबाद एवं मानव उत्थान सेवा समिति,हंश आश्रम के समस्त आगन्तुको का आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षक मो.अकरम खॉ, अश्वनी कुमार राजौरिया, विकास उपकारापाल रामबहाल दुवे एवं प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कुमार, शिक्षाध्यापक शमनोज कुमार कटियार के साथ सभी प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा